ITBP के जवान ने किया योग, वीडियो आया सामने, देख लोग हुए हैरान

आपको बता दें कि 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्की पूरी दुनिया में योग का अभ्यास किया गया। कतर के 6 शहरों एशियन टाउन, मेसाईद, अल वकराह, अल खोर, दुखन और दोहा में एक ही समय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यह पहला मौका है जब यहां अलग-अलग स्थानों पर एक साथ इस तरह का आयोजन किया गया।

इसके अलावा पैंगॉन्ग और गलवान घाटी में तैनात हमारे जवानों ने भी योग करके इसकी अहमियत का संदेश पूरी दुनिया को दिया। ITBP के जवानों ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और नारायणपुर कैंप में भी योगा किया। ये नजारा इसी साल ही नहीं बल्की हर साल देखने को मिलता है।

योग दिवस का उत्साह और जोश बर्फीली चोटियों पर तैनात हमारे जवानों के अंदर भी देखने को मिल रहा है। सोमवार को लद्दाख में करीब 18000 फीट की ऊंचाई पर ITBP के एक जवान ने योग किया। इस जवान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ये जवान बिना कपड़ों के शून्य से नीचे तापमान में सूर्य नमस्कार कर रहा है।