ITBP के जवानों ने लद्दाख में किया ये, देख चीन के छूटे पसीने

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने लद्दाख में ऊंचाई वाले बॉर्डर आउटपोस्ट में 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया. आईटीबीपी के जवानों में जमा देने वाली बर्फ और कड़ाके की ठंड के बीच न सिर्फ लद्दाख में तिरंगा फहराया, बल्कि राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारे लगाए.

आज (26 जनवरी 2021) हिंदुस्तान पूरे जोश और उत्साह के साथ अपना 72वां गणतंत्र दिवस (72nd Republic Day) मना रहा है. दरअसल, आज ही के दिन यानी 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में भारतीय संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था और इसके साथ ही हमारा देश पूर्ण गणराज्य देश बना था. गणतंत्र दिवस (Gantantra Diwas) पर राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाता है. इस दिन देश के विभि

न्न हिस्सों में हर धर्म और हर जाति के लोग मिलकर तिरंगा फहराते हैं और देश की आन-बान-शान कहे जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हैं. 72वें गणतंत्र दिवस पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस  (Indo-Tibetan Border Police) यानी आईटीबीपी (ITBP) के जवानों ने तिरंगा फहराकर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए.