कोरोना को लेकर सामने आई ये बड़ी ख़बर, 19 राज्यों में हुआ…

इस पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि लॉकडाउन से पहले पॉजिटिव मामलों के दोगुने होने की दर 3 दिन थी लेकिन पिछले एक सप्‍ताह में यह 6.2 दिन हो गई है।

 

खासकर देश के 19 राज्‍यों में तो यह राष्‍ट्रीय औसत से भी कम है। कोरोना वायरस के पर सरकार के तरफ से हर दिन जानकारी दी जा रही है.

वहीं हर रोज दी जाने वाली जानकारी में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 19 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में तो डबलिंग रेट राष्ट्रीय औसत से भी कम है।
उन्होंने कहा, ‘केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, लद्दाख, हिमाचल, चंडीगढ़, पुदुचेरी, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, पजाब, असम और त्रिपुरा में डबलिंग रेट देश के औसत से भी कम है।’

भारत में जहाँ कोरोना की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है, जिसके बाद कोरोना के खिलाफ केंद्र और राज्‍यों की सुनियोजित रणनीति रंग लाती दिख रही है।

आपको बता दे की इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय का कहना है कि अब कोरोना पॉजिटिव केसों के दोगुने होने की रफ्तार पर लगाम लगी है।