सोने – चांदी खरीदना हुआ आसान, नए रेट जानकर लोग हुए हैरान

लॉकडाउन  में ढील देने की खबरों के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से भी सोने चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. आज यानि सोमवार (18 मई 2020) के कारोबार में सोने-चांदी (Today Gold News) में ट्रेडिंग के लिए रणनीति बनाने को लेकर दिग्गज जानकारों का नजरिया जान लेते हैं.

 

पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक सोने चांदी की कीमतों में तेजी के आसार हैं.

उनका कहा है कि विदेशी बाजार में आने वाले दिनों में सोने का भाव 1,772-1,788 डॉलर प्रति औंस के रेसिस्टेंस लेवल को छू सकता है. सोने में फिलहाल 1745-1,733 डॉलर प्रति औंस का महत्वपूर्ण सपोर्ट है.

वहीं MCX पर सोना आने वाले दिनों में 47,800-48,100 रुपये का रेसिस्टेंस लेवल छू सकता है. सोने में 46,920-46,600 रुपये का मजबूत सपोर्ट है. उनका कहना है .

चांदी में 47,150 रुपये का महत्वपूर्ण रेसिस्टेंस लेवल है अगर भाव इस लेवल के ऊपर टिका रहता है तो भाव उछलकर 47,900-48,200 रुपये के ऊपरी स्तर को छू सकता है. चांदी में 46,100-45,500 रुपये का सपोर्ट लेवल है.

पिछले हफ्ते सोने चांदी  में जोरदार तेजी देखने को मिली थी. वहीं चांदी की बात करें तो काफी लंबे समय बाद सोने के मुकाबले चांदी में ज्यादा तेजी दर्ज की गई.

विदेशी बाजार में सोने में जहां करीब 2.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी में 8 फीसदी से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. पिछले हफ्ते MCX पर सोना करीब 3.4 फीसदी चांदी करीब 7.9 फीसदी बढ़ गया.