18 साल होने से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी ये एक्ट्रेस, बिना पति के कर रही…

तभी से उर्वशी अपने दो जुड़वाँ बच्चों की देखभाल बिना पति के ही कर रही हैं. आज उनके दोनों भी जुड़वाँ बच्चें जवान हो गाये हैं. लेकिन उर्वशी ने कभी दूसरी शादी नहीं की.
उर्वशी ढोलकिया ने 16 साल की उम्र में शादी की थी और 18 साल की होने से पहले प्रेग्नेंट हो गई थी. उर्वशी ने 17 साल की उम्र में दो बच्चों को जन्म दिया, लेकिन अफ़सोस उनके पति ने कुछ सालों में ही उन्हें तलाक दे दिया.
बॉलीवुड इंडस्ट्री और छोटे पर्दे की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंय अपने करियर को नहीं बल्कि शादी को महत्वपुर्ण दिया, और ऐसी कई एक्ट्रेस भी हैं जो अपने करियर के चलते 30 साल से भी अधिक को हो गई हैं मगर उन्होंय शादी नहीं की.