स्पेन में 4 वर्ष में चौथी बार हुआ ये, कह अब प्रयोग कर रहे ये…

स्पेन में सियासी गतिरोध को तोड़ने के कोशिश के तहत मतदाता वर्ष के दूसरे आम चुनाव में रविवार को मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं

यह चार वर्ष के दौरान चौथा चुनाव है इस चुनाव की आवश्यकता सत्ताधारी सोशलिस्ट पार्टी (पीएसओई) को बहुमत न मिलने की वजह से हुई है पिछला चुनाव अप्रैल में हुआ था

हालिया जनमत सर्वेक्षण में पता चला है कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है इसके बावजूद वे सोशलिस्ट पार्टी को फिर बढ़त दिखा रहे हैं स्पेन में 2015 के बाद से स्थायी सरकार नहीं है यह चुनाव कैटेलोनिया में अशांति के बीच हो रहा है

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 3.7 करोड़ मतदाता 350 सांसदों को चुनेंगे, जो अगली कांग्रेस पार्टी का गठन करेंगे कांग्रेस, संसद का निचला सदन है

स्पेन में सन् 1978 में बने संविधान के तहत लोकतंत्र की बहाली के बाद रविवार को 14वां आम चुनाव हो रहा है