यूपी के लिए आई ये बड़ी खुश-खबरी, ये पांच जिले होंगे…

हालाँकि अब घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन धैर्य-पूर्वक से घरों में रह कर लॉक-डाउन के नियमों का पालन किया जाय तो इसको रोका जा सकता है।

 

प्रदेश के पांच जिलों में लॉक-डाउन के पालन में मिले जन-सहयोग और प्रशासनिक समन्वय से ये सफलता मिली है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कल तक पीलीभीत, महराजगंज और हाथरस कोरोना मुक्त जिले हो गये थे।

आज प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले भी कोरोना मुक्त हो गये हैं। इसके साथ ही अब ज्यादा सैम्पल टेस्ट हो रहे हैं, ज्यादा रिपोर्ट भी आ रही है।

प्रतापगढ़ से मिले 6 जमातियों की भी तीसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। फिलहाल अब प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिले को कोरोना मुक्त जिलों की श्रेणी में शामिल कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के लिए बड़ी खुश-खबरी है। पिछले दो महीने से कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की तत्परता के कुछ सार्थक परिणाम दिखने शुरू हो गये हैं।

शासन और स्थानीय प्रशासन की सूझ-बूझ और किये गये प्रयासों के परिणाम स्पष्ट रूप से दिखायी दे रहे हैं। परिणाम स्वरुप अब यूपी के पांच जिले कोरोना मुक्त हो गये हैं।