ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों के बाद इस चीज़ की आपूर्ति बना भारत के लिए चिंता का विषय

ईरान पर प्रतिबंधों के बाद तेल की आपूर्ति भारत के लिए चिंता का बड़ा विषय है लेकिन सऊदी अरब ने भारत को तेल की निर्बाध आपूर्ति का भरोसा दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र में 60 अरब डॉलर की तेल रिफाइनरी पर काम करने के लिए सऊदी अरब की सरकारी कंपनी अरामको और भारतीय सार्वजनिक उपक्रम की तेल कंपनियों के बीच बड़े समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं.

सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्री माजिद बिन अब्दुल्ला अल कसाबी ने गुरुवार को इस संबंध में गेंद भारत के पाले में डालते हुए कहा कि जैसे ही भारत की ओर से ज़मीन आवंटित कर दी जाएगी, इस पर काम शुरू हो जाएगा.

सऊदी वाणिज्य मंत्री ने कहा, ‘जहां तक अवसरों का सवाल है, हमने अरामको से शुरुआत की है. इसने रिफाइनरी बनाने का फैसला किया और ये बहुत बड़ा निवेश है. ये एक प्रतिबद्धता है. हम भारत सरकार की ओर से जमीन को चुनने का इंतज़ार कर रहे हैं. हम समझ सकते हैं जैसे कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि राज्य में नई सरकार चुनी गई है, ऐसे उन्हें उम्मीद है कि ज़मीन जल्दी आवंटित हो जाएगी. इसलिए गेंद भारत के पाले में है और ये 35 अरब डॉलर के निवेश की शुरुआत है.”