सर्दियों में सिंघाड़ा खाने से मिलता है ये बड़ा लाभ

सिंघाड़े का सेवन करने से पेट में बनने वाली गैस और एसिडिटी की समस्या खत्म हो जाती है।  सिंघाड़ा खाने से थायरॉयड ग्रन्थि सही तरीके से काम करने लगती है, इसलिए थायरॉयड होने पर सिंघाड़ा खाना चाहिए।
 सिंघाड़ा खाने से त्वचा में चमक आती है, सिंघाड़ा शरीर से विषैले तत्वों को बाहर कर देता है, जिससे त्वचा में कांति आती है, सिंघाड़े का सेवन करने से जल्दी मुंहासे भी नही होते हैं।  सिंघाड़ा महिलाओं में ल्यूकोरिया की समस्या भी दूर करता है.
सिंघाड़ा गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत लाभदायक होता है, सिंघाड़े का सेवन करने से गर्भ में पल रहे बच्चे को ताकत मिलती है सिंघाड़ा गले से सम्बन्धित परेशानी को दूर करता है, गले में किसी भी तरह की परेशानी होने पर सिंघाड़े का सेवन करना चाहिए।
सर्दियों के मौसम में सिंघाड़ा खाना तो लगभग सभी लोग खाते हैं, ये मीठा और बेहद स्वादिष्ट फल होता है, जिसे कई तरह से खाया जा सकता है.
इसे कच्चा, उबालकर, भूनकर या सब्जी बनाकर खाया जाता है, सिंघाड़ा में कई पोषक तत्व जैसे विटामिन A, सिट्रिक एसिड, फॉस्फोरस, विटामिन C, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर और आयोडीन आदि तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं