हिन्दुस्तान में पहली बार एक महिला के साथ हुआ ऐसा, कहा मौके देखते ही निकाला

तमिलनाडु से एक चौंकाने वाला मुद्दा सामने आया है. आम तौर आपने किसी भी बैंक में बैंक में धोखाधड़ी के कई मुद्दे पढ़े या सुने होंगे, लेकिन तमिलनाडु की एक बैंक में अंचभित करने वाला एक ओर नया उपाय सामने आया है.

तिरुचिरापल्ली (Tiruchirappa) में एक बैंक के दो अधिकारियों ने मृतक खाताधारक के एकाउंट से 25.8 लाख की ठगी की.

कैसे की ठगी

दरअसल, भारतीय ओवरसीज बैंक( Indian Overseas Bank) में एमिसोला नाम की महिला का खाता था. कई वर्ष पहले उनका देहांत हुआ था. इस दौरान बैंक के सहायक मैनेजर शेख मोहिदीन  सहायक प्रबंधक चिन्नादुरई ने देखा कि पिछले बहुत ज्यादा समय महिला के जानने वाला ने पैसों की कोई भी मांग नहीं है तो मौके देखते ही दोनों ने मिलकर महिला के नकली हस्ताक्षर करके नया खाता बनाया. इसके बाद लाखों रुपये उस एकाउंट से निकाले. इसके बाद जैसे ही जोनल मैनेजर के संज्ञान में यह मुद्दा आया तो उन्होंने पुलिस में दोनों के विरूद्ध शिकायत की.

दर्ज हुआ केस

पुलिस ने सारे मुद्दे पर दोनों अधिकारियों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जब सारे मुद्दे की तफ्तीश की तो पता चला कि जिस बैंक एकाउंट से अधिकारियों ने धोखाधड़ी की थी, वह एकाउंट होल्डर की कई साले पहले मृत्यु हो चुकी है.