IRCTC ने किया यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा की सुविधा देने ऐलान, बस ऐसे बुक करें हवाई टिकट

इंडियन रेलवे की खानपान और पर्यटन शाखा आईआरसीटीसी ने अपने जरिए हवाई टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को मुफ्त यात्रा बीमा की सुविधा देने की घोषणा कर दी है. आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यात्रियों को 50 लाख रुपये तक का यह यात्रा बीमा बिना किसी अलावा शुल्क के उपलब्ध कराया जाएगा. इसका प्रीमियम आईआरसीटीसी अपने कमीशन में से ही वहन करेगा.

टिकट बढ़ोतरी की संभावना

जानकारी के लिए बता दें कि आईआरसीटीसी रेल टिकट के साथ ही हवाई टिकट भी बुक करती है. फिल्हाल उसकी वेबसाइट से करीब 6 से 7 हजार हवाई टिकट प्रतिदिन बुक कराए जा रहे हैं. लेकिन मुफ्त बीमा सुविधा दिए जाने पर इसमें बढ़ोतरी की आसार है. मल्ल ने बताया कि मुफ्त बीमा की यह सुविधा सभी श्रेणियों के यात्रियों को घरेलू और इंटरनेशनल, दोनों तरह की फ्लाइट के टिकट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

बीमा कंपनी को बनाया साझेदार

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए आईआरसीटीसी ने बीमा एरिया की कंपनी भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस को अपना साझीदार भी बनाया है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रेल टिकट बुक कराने पर भी यात्री को बीमा की सुविधा मिलती है, लेकिन इसके लिए उसे 10 लाख रुपये तक के बीमा पर 49 पैसे अलावा खर्च करने पड़ते हैं.