इस देश के रॉकेट ने लिया सुलेमानी की मौत का बदला एक बार में बुरी तरह तबाह हुआ अमेरिकी आर्मी कैंप

इराक में अमेरिकी आर्मी के ठिकाने पर फिर हमला हुआ है। ताजा हमला मंगलवार की रात अल-तजी मिलिट्री कैंप पर हुआ है। सूचना के अनुसार, कैंप के पास कम से कम एक रॉकेट गिरा है। बता दें कि बीते सोमवार को भी बगदाद के नॉर्थ में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने पर चार रॉकेट दागे गए थे। अल-बलाद एयरबेस पर हुए इस हमले में चार इराकी वायु सैनिक जख्मी हो गए थे।

इससे पहले सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद बौखलाए ईरान ने पिछले सप्ताह इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें बरसाईं थीं। इसमें दावा किया गया था कि हमले में 80 से अधिक अमेरिकी मारे गए हैं।

बताया जा रहा है कि ये हमले भी ईरान ने किए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी बगदाद में ईरान ने अमरीकी सैन्य बेस पर करीब 22 रॉकेट दागकर जबरदस्त हमला किया था। इसके बाद से अमरीका और ईरान के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है।