ईरान की एक गलती ने ली 176 लोगों की जान, कहा अमेरिका की समझकर गिराया…, ब्रिटेन ने माँगा जवाब

दूसरे देशों ने भी अपने-अपने नागरिकों को इराक और ईरान जाने से मना कर दिया था। हालांकि रुख बदला और ईरान-अमेरिका के बीच जंग जैसे हालात नरम पड़ गए।

 

अमेरिका और ईरान के बीच जंग जैसे हालात बन गए थे। दोनों देशों ने युद्ध की तैयारी भी कर ली थी और सेना को अलर्ट भी कर दिया था।

ईरान अभी राहत की सांस ले ही रहा था कि अचानक ईरान के लिए एक और बड़ी मुसीबत सामने आ गई है। इस बार तो ईरान का बच निकलना भी मुश्किल दिख रहा है।

अमेरिकी मीडिया ने सबूतों के साथ दावा किया है कि विमान तकनीकी खामी की वजह से नहीं गिरा बल्कि ईरान ने इसे अमेरिकी विमान समझकर मिसाइल से गिरा दिया था। अमेरिकी मीडिया ने वीडियो और सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं। इस विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी।

अमेरिका से जंग टलने के बाद जो ईरान के लिए नई मुसीबत सामने आ गई है वो यूक्रेन के विमान के हादसे का शिकार होने से जुड़ी है।