ईरान ने किया ये बड़ा कारनामा , अमेरिका के मुंह पर जड़ा तमाचा, जानिए कैसे…

ईरान के सर्वोच्‍च नेता अयातुल्‍लाह अली खामनेई ने बोला है कि इराक में अमेरिकी बेस पर ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों का हमला अमेरिका के मुंह पर तमाचा है

इराक में अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले के बाद वहां की मीडिया ने बड़ा दावा किया है स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक 15 मिसाइलों से हमला किया गया इस हमले में 80 लोग मारे गए  अ इसके साथ ही ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने बोला कि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन अपनी रक्षा करेंगे हमने आत्‍मरक्षा में हमला किया उन्‍होंने बोला कि अमेरिका ने कायर की तरह हमला कर हमारे नागरिकों  सैनिकों को मारा यूएन के चार्टर 53 के तहत ये हमला किया गया वहीं इराकी सेना ने इस मसले पर बोला है कि 22 मिसाइलें दागी गईं हमले में इराक के किसी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई

गौरतलब है कि मध्य इराक में बुधवार प्रातः काल (स्थानीय समयानुसार) अल असद एयरबेस पर ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया पिछले हफ्ते अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरानी कुद्स फोर्स के कमांडर जनरल कासिम सुलमानी मारे गए थे, जिसके बाद से अमेरिका  ईरान के रिश्तों में तल्खी बढ़ गई है उसके बाद यह ईरान द्वारा पहली बार किया गया जवाबी हमला है

ईरान का हमला
खबर एजेंसी एफे के मुताबिक, यह अभी तक ज्ञात नहीं है कि मिसाइल हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं या अड्डे में किस तरह का नुकसान हुआ है यह भी पक्के तौर पर ज्ञात नहीं है कि कितनी मिसाइलें दागी गईं या वे किस प्रकार की थीं व्हाइट हाउस ने बोला कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हमले के बारे में सूचित किया गया है  अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के सम्पर्क में हैं, जबकि ईरान की सरकारी मीडिया ने बोला है कि रिवोल्यूशनरी गार्डस ने हमले को अंजाम दिया इस पर अपनी पहली रिएक्शन में अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘सब अच्छा है (All is well) हमले से नुकसान का आकलन जारी है हमारे पास संसार की सबसे ताकतवर फौज है कल प्रातः काल बयान जारी करूंगा ‘