कोरोना की चपेट में आए अक्षर पटेल, जानिए क्या खेल पाएंगे IPL

अक्षर पटेल के कोरोना संक्रमित होने से दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल (IPL 2021) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. उससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को बड़ा झटका लगा है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का बड़ा खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गया है. ये खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि भारतीय स्टार गेंदबाज अक्षर पटेल हैं. इससे पहले चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आईपीएल से बाहर होना पड़ा था.

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. भारत में हर रोज हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. आम आदमी से लेकर खास आदमी तक को इस महामारी ने अपनी जद में ले रखा है.

नेता (Leaders), अभिनेता (Actors) के अलावा कई खिलाड़ी (Players) इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद एक क्रिकेट इस महामारी की चपेट में आ गया है. अब जो क्रिकेटर इस वायरस का शिकार हुआ है, उसका नाम है अक्षर पटेल (Akshar Patel).