IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का बड़ा बयान , कहा 13 साल का लंबा इंतजार …

इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था और तब शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब अपने नाम किया था। राजस्थान रॉयल्स के मौजूदा कप्तान संजू सैमसन ने बताया है कि क्यों उनकी टीम इस साल 13 साल का लंबा इंतजार खत्म कर एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमा सकती है। सैमसन का मानना है कि टीम के पास हर डिपार्टमेंट में काफी विकल्प मौजूद हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में सैमसन के अलावा जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल जैसे कुछ नामी खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया है। सैमसन ने कहा कि जल्द से जल्द आपस में सामंजस्य बैठाना टीम की जीत के लिए महत्वपूर्ण होगा। राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान जल्द से जल्द आपसी तालमेल बैठाना है। इस बार हमारे पास एक अलग टीम है। टीम में कुछ नए खिलाड़ी हैं, इसलिए आपसी सामंजस्य बैठाना और अपने साथियों को समझना महत्वपूर्ण है।’

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो-तीन सीजन से हमने निश्चित रूप से सीख ली है। हमने कुछ विकल्पों पर चर्चा की और उस पर अमल किया और हमें मेगा ऑक्शन में एक बहुत अच्छी टीम मिली।’ सैमसन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के पास लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं।उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम में काफी भारतीय और इंटरनैशनल खिलाड़ी हैं। यह बहुत लंबा टूर्नामेंट है। हमें सभी खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ, फिटनेस और फॉर्म को समझने की जरूरत है। लेकिन हमारे पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं।’