IPL 2022 :राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंटस को हराया,उलझा प्लेऑफ का समीकरण

आईपीएल 2022 में अब तक 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी भी सिर्फ एक टीम (गुजरात टाइटंस) के नाम के आगे ही Q (प्लेऑफ में क्वालीफाई) लिखा हुआ आ रहा है। सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंटस के पास राजस्थान रॉयल्स (RR vsLSG ) को हराकर गुजरात टाइटंस के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनने का मौका था, लेकिन केएल राहुल की टीम को राजस्थान के खिलाफ 24 रन से हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान 8वीं जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है और उसके नेट रन रेट में भी काफी सुधार हुआ है। राजस्थान और लखनऊ के खाते में 13-13 मैच में 8 जीत और 5 हार के साथ कुल 16 अंक हैं। लेकिन जीत के बाद अब राजस्थान का नेट रन रेट बेहतर हो गया है और वो दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। राजस्थान रॉयल्स के पास अब टॉप-2 में भी फिनिश करने का मौका है।