IPL 2021: आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच होगा कड़ा मुकाबला, रोहित शर्मा ने शुरू की ये तैयारी

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, एडम मिलने और ट्रेंट बोल्ट।

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ/अजिंक्य रहाणे, कगिसो रबादा, एनरिच नॉर्टजे, आवेश खान, ललित यादव, लुकमान हुसैन मेरिवाला, मार्कस स्टोइनिस और रविचंद्रन अश्विन।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मजेदार होगा। दोनों टीमों का बल्लेबाजी और गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और इनके पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। दिल्ली और मुंबई ने अब तक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें एक-एक मैच में दोनों टीमों को हार मिली है।

मुंबई पिछले सीजन में दिल्ली को हराकर विजेता बना था और अब दिल्ली के पास इस हार का बदला लेने का मौका रहेगा।दिल्ली केपिटल्स अंक तालिका में दूसरे और मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर है।

कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार के बीच आईपीएल सीजन के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

14वें संस्करण के 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आईपीएल का 13वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा।