IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद संजू सैमसन का बड़ा बयान , इस खिलाड़ी को बताया…

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)के 14वें सीजन का आज 40वां मुकाबला दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)और राजस्थान रॉयल्स (RR)के बीच ये मैच है.

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैदराबाद ने राजस्थान को इस मुकाबले में 7 विकेट से हराकर संजू सैमसन की टीम के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी है.

राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने तेज शउरूआत की. जेसन राय और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. इसके बाद डेविड वार्नर की जगह टीम में शामिल किए गए ओपनर बल्लेबाज जेसन राय ने तेज-तर्रार पारी खेल कर राजस्थान के हाथों से मैच लगभग छिन लिया. उन्होंने 42 गेंदों पर 60 रन बनाए. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन की अर्धशतक के दम पर 18.3 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बनाए और मैच को 7 विकेट से जीत लिया.

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन इस मैच में जबरदस्त लय में दिखे. सैमसन ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 गगनभेदी छक्के निकले. इस पारी के दम पर सैमसन आइपीएल 2021 में ऑरेंज कैप को अपने कब्जे में कर लिया. सैमसन शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए 433 रन बना लिए हैं जबकि शिखर धवन 430 रन के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, केएल राहुल 401 रन के साथ तीसरे, 394 रन के साथ डुप्लेसिस चौथे और ऋतुराज गायकवाड़ 362 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं.