IPL 2021: मुंबई इंडियंस ने पंजाब को हराया ,रोहित शर्मा ने किया ये बड़ा काम

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का आमना-सामना पंजाब किंग्स से दुबई के जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ.

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पंजाब ने मुंबई के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा जिसे रोहित के लड़ाको ने आसानी से हासिल कर लिया.

केलएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए. एडेन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल 21, दीपक हुड्डा 28, मनदीप सिंह ने 15 और हरप्रीत बरार ने 14 रन का योगदान दिया. मुंबई की तरफ से जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड ने 2-2 सफलता हासिल की जबकि राहुल चाहर और क्रुणाल पांड्या के खाते में 1-1 विकेट गया. जवाब में मुंबई की टीम ने सौरव तिवारी के 45 रन, हार्दिक पंड्या नाबाद 40 और कीरोन पोलार्ड 15 रन पर नाबाद रहे. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. मुंबई ने 19वें ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

‘यह सच है कि हम इस टूर्नामेंट में अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेले, लेकिन अच्छा है कि हम सही समय पर वापस आ रहे हैं. यह लंबा टूर्नामेंट है और एक टीम के रूप में हमें बना रहना है. इशान को बाहर करना एक आसान फैसला नहीं था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम में कुछ बदलाव करना है और फिर ऐसा हुआ. वह एक बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे कभी नहीं बंद हुए हैं.’

वहीं, आईपीएल के इस फेज में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार रन बना रहे सौरभ तिवारी की जमकर प्रशंसा की. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा,

‘सौरभ तिवारी ने चेन्नई के ख़िलाफ अर्धशतक लगाया था और आज भी उन्होने मध्य ओवरों में सूझ-बूझ भरी पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने पिच के बीच में समय बिताया, यह अच्छा संकेत है भविष्य के लिए.’