IPL 2020 में होगा ये बड़ा बदलाव, बनेगा ये…

IPL की मुख्‍य प्रायोजक बनने की रेस में अनएकेडमी टाटा और बायजू थे. अनएकेडमी की बोली 210 करोड़, टाटा की 180 करोड़ और बायजू की 125 करोड़ की थी.

 

हालांकि यह बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 190 करोड़ रुपये कम है. IPL का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा.

IPL 2020 के लिए चाइनीज कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है. VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद इस साल Dream 11 को IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है. IPL 2020 सीजन के लिए Dream 11 ने 250 करोड़ रुपये में स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं.