भारत में शुरू हुई iPhone 12, iPhone 12 Pro की बिक्री, जानिए कीमत और फीचर

iPhone 12 Pro के बेस वेरिएंट की क़ीमत 1,19,900 रुपये है जिसमें 128GB स्टोरेज है. 256GB वेरिएंट की क़ीमत 1,29,900 रुपये है, जबकि 512GB रैम वेरिएंट 1,49,900 रुपये में मिलेगा.

 

ट्रेड इन प्रोग्राम के तौर पर आप पुराने स्मार्टफोन्स को बदल कर नए iPhone पर 22,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. ऐपल के ऑनलाइन स्टोर में जा कर आप ये ऑफर चेक कर सकते हैं. iPhone 12 सीरीज़ ख़रीदने पर भी 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि डेबिट कार्ड से 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

iPhone 12 के बेस वेरिएंट की क़ीमत (जिसमें 64GB मेमोरी है) 79,000 रुपये है. जबकि 128GB मेमोरी वेरिएंट की क़ीमत 84,900 रुपये है. इसी तरह 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 94,900 रुपये में ख़रीद सकते हैं.

भारत में iPhone 12 दुनिया के दूसरे देशों के मुक़ाबले काफ़ी महँगा है. हालाँकि कंपनी कुछ लॉन्च ऑफर्स दे रही है, अगर आप भी iPhone 12 सीरीज़ ख़रीदने की तैयारी में हैं तो इन्हें देख सकते हैं.

iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए जिन कस्टमर्स ने 23 अक्टूबर को ही प्री बुकिंग करा ली थी उन्हें आज ये स्मार्टफोन्स मिलने भी शुरू हो जाएँगे.

Apple iPhone 12, iPhone 12 Pro भारत में आज से बिकेंगे. हालांकि iPhone 12 Mini और iPhone 12 Pro Max की बिक्री अगले महीने से शुरू होगी.

iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री आज से भारत में शुरू हो रही है. Apple ने इसी महीने iPhone 12 सीरीज लॉन्च किए थे. गौरतलब है कि भारत में Apple का ऑनलाइन स्टोर भी पहले खुल चुका है.