एनआरसी को भारत सरकार का आंतरिक मामला बताते हुए बांग्लादेश के डीजी ने कही ये बड़ी बात…

देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर घमासान देखा जा रहा है. वहीं इस मामले में बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के डीजी मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम का कहना है कि एनआरसी भारत सरकार का एक आंतरिक मामला है.

शफीनुल इस्लाम ने कहा है कि लोग परिवारों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए अलग-अलग कारणों से सीमा पार करते हैं. हमने भारत की ओर से किसी भी बांग्लादेशी को वापस हासिल नहीं किया है. वे सभी अपने मर्जी से वापस आ गए हैं. लगभग 300 लोगों को बिना दस्तावेजों के पकड़ा गया है.