लिप बाम लगाने की जगह अपनाए ये सरल घरेलु नुस्खा व अपने होठो को रखे मुलायम

लिप बाम लगाने से होंठ कुछ देर के लिए मुलायम रहते हैं और बाद में फिर होंठ ड्राई हो जाते हैं, जिससे कि होंठ फटने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी चीज लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने होंठों को मुलायम तथा गुलाबी बना सकती हैं।

ऐसे बनाएं सामग्री का मिश्रण
सर्व प्रथम हरे धनिए की कुछ पत्तियां लीजिए। फिर इन पत्तियों में थोड़ा सा गुलाबजल मिलाकर अच्‍छी तरह से इसे पीस लीजिए। अब इस पेस्‍ट को होंठों पर लगाकर 10 मिनट तक अच्‍छी तरह से मालिश कीजिए।

धोने के बाद होंठों पर नारियल तेल या देसी घी लगा लीजिए। इससे होंठ नर्म हो जाएंगे।