INDvsWI LIVE: भारतीय टीम के 400 रन पूरे

 के बीच राजकोट में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल प्रारम्भ हो गया है दिन के चौथे ओवर में ही जब विराट ने शेरमन गैब्रियल की गेंद पर चौका लगाया, विराट ने हिंदुस्तान में अपने टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे कर लिए   विराट ने यह उपलब्धि केवल 53 पारियों में हासिल की विराट के अतिरिक्त चेतेश्वर पुजारा ने भी हिंदुस्तान में केवल 53 पारियों में 3000 रन बनाए विराट पुजारा के  बाद सचिन तेंदुलकर ने 55 पारियों में, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 56 पारियों में, वीरेंद्र सहवाग ने 59 पारियों में  गावस्कर के साथ दिलीप वेंगसरकर ने 64 पारियों में 3000 रन बनाए थे  Image result for टेस्ट शतक के मामले में 5 दिग्गजों को विराट कोहली ने छोड़ा पीछे

क्रीज पर विराट के साथ ऋषभ पंत हैं विराट पहले सत्र में ही अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगा सकते हैं   भारतीय टीम वेस्टइंडीज को कम से कम 500 से ज्यादा  का लक्ष्य देने की प्रयास करना चाह रही है मैच के पहले ही दिन अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ (132), चेतेश्वर पुजारा (86)  कप्तान विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 364 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया था

पहले दिन पृथ्वी ने बनाए कई रिकॉर्ड
इस सत्र में पृथ्वी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए एक नयी उपलब्धि अपने नाम की वह पदार्पण मैच में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए इसके अलावा, वह हिंदुस्तान के 15वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया है इसके अतिरिक्त उन्होंने सबसे तेजी से पहला टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा जगह प्राप्त किया है पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना शतक पूरा किया उनसे पहले शिखर धवन ने 2013 में मोहाली में आस्ट्रेलिया के विरूद्ध 85 गेंदों में शतक लगाया था, वहीं दूसरे जगह पर शामिल ड्वेन स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध 2004 में 93 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था

पुजारा  शॉ के विकेट गिरे जल्दी
शॉ ने दूसरे सत्र में पुजारा के साथ 206 रनों की गठबंधन कर टीम का स्कोर 209 रनों तक पहुंचाया था लेकिन इसी स्कोर पर अपने टेस्ट करियर के पहले विकेट के रूप में शेरमान लेविस ने पुजारा को आउट कर हिंदुस्तान का दूसरा विकेट गिरा दिया पुजारा लेविस की गेंद पर विकेट के पीछे खड़े शॉन डॉवरिच के हाथों लपके गए पुजारा ने 130 गेंदों का सामना कर 14 चौके लगाए इसके कुछ देर बाद ही हिंदुस्तान को शॉ के रूप में अपना तीसरा विकेट भी गंवाना पड़ा शॉ को देवेंद्र बिशू ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया मुंबई के बल्लेबाज शॉ ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके लगाए इसके साथ ही दूसरा सत्र खत्म हो गया

कोहली रहाणे ने बढ़ाया भारतीय टीम का स्कोर
तीसरे सत्र में कप्तान कोहली ने अजिंक्य रहाणे (41) के साथ टीम की पारी को संभाला दोनों ने चौथे विकेट के लिए 105 रनों की मजबूत शतकीय गठबंधन की  टीम को 300 के पार पहुंचाया लेकिन रॉस्टन चेस ने रहाणे को भी विकेट के पीछे डॉवरिच के हाथों कैच आउट करा इस गठबंधन को तोड़ दिया रहाणे 337 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गएउनके बाद पंत ने कोहली के साथ टीम की पारी को आगे बढ़ाया  स्टम्प्स तक कोई  नुकसान किए बगैर टीम को 364 के स्कोर तक पहुंचाया दोनों ने 27 रन जोड़ लिए हैं

वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में शेनन गेब्रिएल, शेरमान लेविस, रॉस चेस  देवेंद्र बीशू ने एक-एक विकेट लिए हैं