INDvsWI: इंदौर के बाद अब मुंबई वनडे भी खतरे में

29 अक्टूबर को मुंबई में होने वाले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के आयोजन का मामला सुप्रीम न्यायालय में जा सकता है मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सचिव उन्मेष खानविलकर  एक अन्य सदस्य ने मुंबई हाई न्यायालय में जाकर वनडे के लिए “तदर्थ समिति” गठित करने की मांग की थी हाई न्यायालय ने इसपर उनसे सुप्रीम न्यायालय के पास जाने के लिए बोला है

Related image

एमसीए अधिकारियों ने मंगलवार को बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की थी  उन्हें कुछ मुश्किलों से अवगत कराया था जिनमें एमसीए का बैंक खाता संचालित नहीं कर पाना  स्टेडियम के अंदर विज्ञापनों के लिए निविदा जारी नहीं करना भी शामिल था एमसीए ऑफिसर गुरूवार को फिर से बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं

एमसीए से वार्ता के बाद सीओए निवारण के प्रति आश्वस्त था
इससे पहले बीसीसीआई ने उम्मीद जताई थी है मुंबई क्रिकेट संघ इस मैच की मेजबानी करेगा वहीं राज्य इकाई ने इसके आयोजन में कुछ समस्याओं का हवाला दिया था एमसीए अधिकारियों ने मंगलवार को बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी  उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था इनमें एमसीए का बैंक खाता संचालित नहीं कर पाने  स्टेडियम में एडवरटाईजमेंट अधिकारों के लिये निविदा सूचना जारी नहीं करना शामिल था

एमसीए के एक प्रमुख ऑफिसर ने  कहा, ‘‘बीसीसीआई के एक टॉप ऑफिसर के आग्रह पर एमसीए के वरिष्ठ अधिकारियों  प्रबंधन समिति के कुछ सदस्यों ने उनसे मुलाकात की उन्हें बैंक खाता संचालित नहीं कर पाने  मैच के लिये निविदा जारी नहीं करने की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया ’’  उन्होंने कहा, ‘‘हमने 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए अभी तक स्टेडियम के अंदर विज्ञापन, खानपान, साफ सफाई, व्यक्तिगत सुरक्षा आदि के लिये निविदा नहीं दी है ’’

विनोद राय ने भी बोला था कि निवारण निकल आएगा
सीओए के प्रमुख विनोद राय ने हालांकि बोला कि जल्द ही उपयुक्त निवारण निकल आएगा राय ने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मुंबई का वनडे स्थानान्तरित किया जाएगा हां उन्होंने कुछ मसले उठाए हैं  मुझे विश्वास है कि हम कुछ उपयुक्त निवारण निकाल लेंगे ’’

एक अन्य ऑफिसर ने कहा, ‘‘एमसीए सचिव उन्मेष खानविलकर  एक अन्य सदस्य ने हिंदुस्तान – वेस्टइंडीज मैच के लिये तदर्थ समिति गठित करने के लिये मुंबई हाई न्यायालय की शरण ली लेकिन हाई न्यायालय ने उसने सुप्रीम न्यायालय के पास जाने के लिये बोला था ” ऑफिसर ने बोला था कि एकदिवसीय मैच के आयोजन के लिये सुप्रीम न्यायालय के पास जाने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है