भारत मे लॉंच हुआ Nikon Z9 , जाने कीमत और फीचर

Nikon Z9 फुल फ्रेम मिररलेस कैमरा भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। Nikon Z9 में 45.7 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है और इसमें 3.2 इंच की टचस्क्रीन मॉनिटर है। Nikon Z9 में इलेक्ट्रॉनिक व्यू-फाइंडर भी दिया गया है।

इसके अलावा इसमें बदलने लायक लेंस दिए गए हैं। Nikon के इस कैमरे से 8K वीडियो को 30P पर रिकॉर्ट हो सकता है और यह रिकॉर्डिंग 125 मिनट तक हो सकती है। Nikon का दावा है कि इस कैमरे का सब्जेक्ट डिटेक्शन एल्गोरिद्म नौ तरह के सब्जेक्ट की पहचान कर सकता है और वह भी वीडियो और स्टिल दोनों मोड में।

Nikon Z9 की कीमत भारतीय बाजार में 4,75,995 रुपये रखी गई है, हालांकि यह कीमत सिर्फ बॉडी की है। इसकी बिक्री अगले महीने से Nikon के ऑथराइज्ड स्टोर से होगी।

Nikon Z9 में 3.2 इंच का मॉनिटर है और इसमें 45.7 मेगापिक्सल का CMOS सेंसर दिया गया है जिसके साथ डुअल स्ट्रीम टेक्नोलॉजी है। सेंसर का रिजॉल्यूशन 8256×5504 पिक्सल है और इसमें 7 इमेज प्रोसेसिंग इंजन है। TFT LCD मॉनिटर में 70 डिग्री व्यूइंग एंगल और 100 फीसदी फ्रेम कवरेज और कलर बैंलेस है। इसके साथ 11 लेवल का ब्राइटनेस कंट्रोल है। CMOS सेंसर का आईएसओ रेंज 64 से 24,600 है।