भारत मे लॉंच हुई Skoda Kushaq, कीमत जानकर चौक जाएंगे आप

कैबिन में डुअल टोन स्कीम मिलता है जो आंखों को काफी अच्छा लगता है. गाड़ी के अंदर जो मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है वो टॉप नॉच लगता है.

सीट में आपको लुंबर सपोर्ट और साइड सपोर्ट मिलता है जबकि इसकी कुशनिंग भी काफी बेहतरीन दी गई है. गाड़ी में पियानो ब्लैक Finish और Brushed क्रोम मिलता है. गाड़ी में आपको 5 लोगों की जगह दी गई है तो वहीं बूट स्पेस 385 लीटर का है.

गाड़ी में 10 इंच का इफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ आता है. वहीं इसमें आपको मिररलिंक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एसी वेंट्स, MID इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, एंबियएंट लाइटिंग और सेवन स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलता है. गाड़ी में टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटो डिमिंग IRVMs, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और माय स्कोडा कनेक्ट मिलता है.

इसके अलावा गाड़ी को कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर और कॉर्बन स्टील कलर भी दिया गया है. स्कोडा Kushaq एंट्री लेवल ट्रिम लाइन एक्टिव में 16 इंच का स्टील व्हील्स दिया गया है.

इसके अलावा इसमें आपको 16 इंच के एलॉय व्हील्स और 17 इंच का Atlas टू टोन एलॉय स्टैंडर्ड के रूप में मिलते हैं. स्कोडा की इस गाड़ी में 95 प्रतिशत लोकल कंटेंट का इस्तेमाल किया गया है. डायमेंशन की अगर बात करें तो ये 4225mm लंबी, 1760mm चौड़ी और 1612mm की हाइट मिलती है. जबकि इसका व्हीलबेस 2651mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 188mm.

Skoda Kushaq काफी स्लीक और बेहतरीन लगती है. इसके लुक्स काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. साल 2020 के ऑटो एक्स्पो और फिलहाल पेश होने वाली ओरिजिनल Kushaq में ज्यादा फर्क नहीं है.

SUV में LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं जो LED डेटाइम रनिंग लैम्प्स के साथ आते हैं. वहीं इसमें अलग सा Trapezoidal एलईडी फॉगलैम्प दिया गया है. SUV यहां एलईडी टेललैम्प्स के साथ आता है. स्कोडा यहां SUV को हनी ऑरेंज और Tornado लाल रंग में पेश कर रहा है.

भारतीय मार्केट में Skoda ने अपनी नई कार Kushaq लॉन्च कर दी है. भारत में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपए है जिसमें आपको बेस वेरिएंट मिलता है.

वहीं टॉप मॉडल के लिए आपको 17.60 लाख रुपए चुकाने होंगे. नई कॉम्पैक्ट SUV यहां सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और रेनॉ डस्टर को टक्कर देगी. स्कोडा Kushaq पहली ऐसी मॉडल है जिसे MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.