भारत में लांच हुई BS6 इंजन वाली KTM 250 Duke, जानिए ये है कीमत

ब्रेकिंग विशेषता की बात करें तो इसके फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है. सुरक्षा के लिए BS6 250 Duke में बॉश का डुअल-चैनल एबीएस फीचर दिया गया है.

 

जो सुपरमोटो मोड के साथ आता है. बटन को दबाने पर सुपरमोटो मोड एक्टिवेट होगा. इसके एक्टिवेट होने के बाद यह केवल फ्रंट ब्रेक पर एबीएस को कंट्रोल करता है.

इसका 248.8 सीसी का इंजन 30PS की मैक्सिमम क्षमता व 24Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें स्लिपर कल्च भी दिया गया है. BS6 KTM 250 Duke में स्प्लिट स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है. इसके फ्रंट में यूएसडी WP 43 मिलीमीटर का फॉर्क्स दिया गया है. वहीं, इसके रियर में 10-स्टेप अडजस्टेबल WP मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.

इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो नयी KTM 250 Duke में अब ग्राहकों को BS6-कंप्लाइंट वाला, सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, DOHC इंजन दिया गया है.

इसके अतिरिक्त बाइक के स्टाइल को फ्रेश लुक दिया गया है. KTM की नई 250 Duke में अब आपको नया डार्क गेलवानो व सिल्वर मैटेलिक कलर वेरिएंट मिलेगा

KTM ने हिंदुस्तान में अपनी BS6 इंजन वाली 250 Duke को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फ्लैगशिप मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 2,09,280 रुपये रखी है. BS6 KTM 250 Duke में इंजन को अपग्रेड किया गया है.