भारत मे जल्द लॉंच होगा स्मार्टफोन Reno6 Pro , जानिए फीचर

कैमरों की बात करें तो यह एलईडी फ्लैश के साथ 64MP क्वाड-रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। जिसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का पोर्ट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल किया जा सकता है।

Oppo Reno 6 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,499 (लगभग 39,800 रुपये) और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,200 रुपये) है। हालांकि, ओप्पो ने अभी तक भारत में लॉन्चिंग डेट और कीमत को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग Oppo Reno6 Pro स्मार्टफोन भारत में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन को अगले महीने यानी जुलाई के मध्य में भारत में उतारा जा सकता है। हालांकि इसके अलावा ज्यादा कुछ जानकारी अभी हमारे हाथ नहीं लगी है।

Oppo कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Reno6 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है। एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस अगामी डिवाइस को भारत में बहुत जल्द ही पेश किया जा सकता है।

आपको बता दें कि Oppo इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है। चीन में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 6 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 SoC द्वारा संचालित है। हैंडसेट में 64MP क्वाड-रियर कैमरा सेटअप और 65W फास्ट-चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी भी दी गई है।