हिन्दुस्तान में इस दिन लांच होगी Tata Nexon इलेक्ट्रिक अवतार में, जानिए ये है फीचर

नई ZConnect टेक्नोलॉजी में कंपनी नेक्सॉन ईवी के मालिकाना फीचर्स जैसे – मौजूदा चार्जिंग लेवल्स के लिए रिमोट मॉनिटरिंग, उपलब्ध रेंज, चार्जिंग इतिहास, आसपास के चार्जिंग स्टेशन्स और आदि शामिल होंगे।

 

]ग्राहक अपने नेक्सॉन ईवी के लिए रिमोट कमांड्स फंक्शन भी दिए जाएंगे जिसके जरिए कार लॉक या अनलॉक, लाइट और हॉर्न एक्टिवेट के अलावा AC के साथ रिमोट कूलिंग फंक्शन भी दिया जाएगा।

कुछ सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स के तौर पर ZConnect एप कुछ इंस्टैंट नोटिफिकेशन्स भी भेजेगी जिसमें क्रैश या पैनिक नोटिफिकेशन्स और एक इमर्जेंसी SOS शामिल है।

 Tata Motors की कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने जा रही है और कंपनी इसमें नया Zconnect एप्लिकेशन शामिल करेगी।

कंपनी का कहना है कि इसमें वह 35 एडवांस्ड कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल करेगी, जिसमें व्हीकल स्टैटिस्टिक्स, रिमोट एक्सेस, सेफ्टी और सिक्योरिटी विकल्प शामिल है।

कंपनी का दावा है कि उसका ZConnect एक बेहतर ड्राइविंग का मजा देगी। ZConnect स्मार्टफोन्स के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन की तरह होगा और इसे टाटा नेक्सॉन ईवी के लॉन्च के दौरान लाइव किया जाएगा।