हिंदुस्तान इस देश को देगा 1.35 करोड़ डॉलर, जानिए ये है वजह

संयुक्त देश की एजेंसियों द्वारा 2020 में किए जाने वाले विकास के कामों के लिए हिंदुस्तान ने सहयोग का निर्णय लिया है. इसके लिए एक करोड़ 35 लाख डॉलर का योगदान देने का संकल्प लिया गया है.

संयुक्त देश में हिंदुस्तान के स्थायी मिशन के सलाहकार अंजनी कुमार के अनुसार संयुक्त देश महासभा की विकास कार्यों के संकल्प सम्मेलन में हिंदुस्तान ने इस पेशकश की घोषणा की. कुमार के अनुसार हिंदुस्तान हमेशा से संयुक्त देश द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों में योगदान देता आया है.

2020 में किए जाने वाले विकास कार्यों में हिंदुस्तान एक करोड़ 35 लाख डॉलर की मदद करेगा. कुमार के अनुसार हिंदुस्तान फलस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त देश राहत  निर्माण एजेंसी को 50 लाख अमरीकी डॉलर की सहायता राशि देगा. संयुक्त देश विकास प्रोग्राम के लिए 45 लाख अमरीकी डॉलर की मदद करेगा.

विश्व खाद्य प्रोग्राम में 19.2 लाख अमरीकी डॉलर, संयुक्त देश बाल कोष में नौ लाख अमरीकी डॉलर, संयुक्त देश के जनसंख्या कोष में पांच लाख अमरीकी डॉलर, तकनीकी योगदान के लिए संयुक्त देश के स्वैच्छिक कोष में दो लाख अमरीकी डॉलर  संयुक्त देश मानवाधिकार आयोग को एक लाख 50 हजार अमरीकी डॉलर दिए जाएंगे.