चीन से बदला लेने के लिए भारत ने उठाया ये बड़ा कदम, शुरू होने जा रहा…

चाइनीज ऐप्स कंपनियों के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार है, जहां फिलहाल चीनी प्रॉडक्ट्स का बहिष्कार (boycotting Chinese products) किया जा रहा है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि तनाव खत्म होने के बाद स्थिति में सुधार होने की संभावना है.

 

SensorTower की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइव स्ट्रीमिंग ऐप बिगो लाइव, शॉर्ट विडियो ऐप लाइकी और गेमिंग ऐप पबजी के डाउनलोड्स में जून महीने में गिरावट दर्ज की है. जबकि टिकटॉक और हेलो ऐप के डाउनलोड्स में अप्रैल से गिरावट देखने को मिली है.

टिकटॉक और हेलो के स्वामित्व वाली ByteDance के भारत में 30 करोड़ यूनीक यूजर्स हैं. भारत में कुल 45 करोड़ स्मार्टफोन यूजर्स हैं. इसका सीधा मतलब है कि भारत के करीब दो-तिहाई स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के पास ये ऐप्स हैं.

भारत और चीन (India-China Rift) के बीच रहे विवाद की वजह से भारतीयों ने अब चीनी सामानों को खरदीने पर भी बैन लगाना शुरू कर दिया है.

इसी कड़ी में लोगों ने चीनी ऐप्स का भी बहिष्कार शुरू कर दिया है. TikTok, Helo, Likee और PubG जैसे पॉप्युलर चाइनीज ऐप्स के डाउनलोड्स में गिरावट देखने को मिली है.