हिन्दुस्तान ने नासा को किया फ़ैल, बना डाली ये ताकतवर महामिसाइल

DRDO की तैयारी जल्द से जल्द K5 और K6 के परीक्षण की है जिनकी रेन्ज 5 हजार व छ हजार किलोमीटर है। इन्हें ‘महामिसाइल’ कहा जा सकता है। K4 की जद में पूरा पाकिस्तान सिमट जाएगा। आईये जानते हैं इसके बारे में।

K4 सबमरीन लॉन्च्ड बैलेस्टिक मिसाइल है। हिंदुस्तान ने परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सिर्फ 6 दिनों के अंदर विशाखापट्टनम तट से दो बार सफल परीक्षण किया है। इंडियन आर्मी की ताकत बढ़ाने के लिहाज से ये मील का महत्वपूर्ण पत्थर माना जा रहा है।

26 जनवरी के समारोह को लेकर बीते कल को परेड में राजपथ पर पहली बार 155 mm धनुष आर्टिलरी गन, अपाचे कॉम्बेट हेलीकॉप्टर और शिनूक हेलीकॉप्टर शामिल हुए। हिंदुस्तान ने सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया। अब हिंदुस्तान भविष्य की मिसाइल बनाने पर कार्य कर रहा है।