भारत मे लॉंच हुई Mercedes AMG GLE 63 Coupe , जाने कीमत और फीचर

Mercedes AMG GLE 63 में कंपनी ने ट्विन-टर्बो 4.0-लीटर V8 इंजन दिया है, जो 612 hp की पॉवर और 850 Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक इंटीग्रेटिड ईक्यू बूस्ट स्टार्टर-अल्टरनेटर से लैस है।

जिसकी मदद से वाहन को 22hp की ज्यादा पॉवर मिलती है। स्पीड की बात करें तो यह कार केवल 3.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 280 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।बतौर ट्रांसमिशन इसमें 9G यूनिट दी गई है,

कंपनी का कहना है, कि बेहद कम शिफ्ट समय और तेजी से कई डाउनशिफ्ट इस वाहन की हाई स्प्रिंट करने का मज़ा और बढ़ाते हैं। GLE 63 S Coupe का केबिन काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता-जुलता है।

दोनों में एक ही डैशबोर्ड लेआउट है, जिसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) और इंटीग्रेटिड ग्रैब हैंडल के साथ एक उठा हुआ सेंटर कंसोल दिया गया है।

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने आज देश में अपनी प्रदर्शन कारों के लाइनअप को मजबूत बनाने के लिए अपनी AMG GLE 63 कूपे को 2.07 करोड़ (एक्स शोरूम) में लॉन्च कर दिया है। बता दें, देश में एएमजी वाहनों की मांग में लगातार वृद्धि देखने के बाद कंपनी ने एएमजी जीएलई 63 कूप को शामिल किया है।

यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि मसिर्डीज बेंज एएमजी ईक्यू बूस्ट के साथ कंपनी का पहला 63 मॉडल है, जो इसे बाजार में एक बेहद शक्तिशाली एसयूवी कूप बनाता है। वहीं भारतीय बाजार में मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 कूप खरीदारों के लिए उपलब्ध 12वां एएमजी मॉडल है।