भारत में लांच हुई BS6 Triumph Street Twin, जानिए ये है कीमत

नई मोटरसाइकिल में 900 cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है जो लिक्विड-कूल्ड है। यह इंजन 7,500 rpm पर 65 bhp की पावर देता है वहीं 3,700 आरपीएम पर 80एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

कंपनी ने इस BS6 इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है। डिजाइन के मामले में भी इस मोटरसाइकिल में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि इसमें राइडिंग मोड जैसे रेन और रोड़ के साथ मानक फिटमेंट के रूप में स्लिप-असिस्ट क्लच मिलता है।

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंंडिया ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक Triumph Street Twin को BS6 कंम्पलाइंट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है।

जिसकी कीमत 7.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। बता दें, कंपनी ने इस बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। वर्तमान मॉडल के समान ही ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन जेट ब्लैक कलर की कीमत 7.45 लाख रुपये और कोरोसी रेड और मैट आयरनस्टोन रंग के मॉडल की कीमत 7.58 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है।