भारत में लांच हुई 2021 Honda CB650R, जानिए क्या है खासियत

इस बाइक में कंपनी ने कई हाईटेक फीचर्स दिए है. जो इस बाइक को काफी खास बनाते हैं. होंडा ने बाइक में Assist/slipper clutch दिया है जो इस बाइक को ज्यादा कन्विनियंट बनाता है.

वहीं इस बाइक में आपको H’ness की तरह इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी भी मिलेगी. इसके साथ ही CB650R में आपको होंडा एंटी थेफ्ट डिवाइस भी मिलेगी.

होंडा ने इस बाइक में 649cc का 16 वॉल्व DOHC टेक्नोलॉजी पर आधारित है. ये इंजन 12.5 rpm पर 64 kw की पावर और 8,500rpm पर 57.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

होंडा ने इंडिया में अपनी नियो-स्पोर्ट्स कैफे इंस्पायर बाइक CB650R बाइक काे लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 67 हजार रुपये है.

वहीं कंपनी इस बाइक को अपने बिगविंन प्लेटफॉर्म से बेचेंगी. आपको बता दें होंडा ने CB650R बाइक को दो कलर मैट गन पाउडर ब्लैक मेटालिक और कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड में लॉन्च किया है.