भारत में लांच हुई Renault Kwid BS-6 , जानिए ये है फीचर

कार की पावर में किसी तरह का बदलाव नहीं देखने को मिला है। इसका 799cc थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन 54hp की पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

 

वहीं क्विड का 1।0-लीटर पेट्रोल इंजन 68hp की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है। क्विड का छोटा 0।8 लीटर वाले इंजन में जहां आपको सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। वहीं इसके 1000cc इंजन में मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है।

क्विड को आप एंट्री लेवल सेगमेंट की छोटी हैचबैक कारों में सबसे बेहतरीन फीचर्स ऑफर करने वाली कार भी कह सकते हैं।

रेनॉ इंडिया हैचबैक कार क्विड के फेसलिफ्ट को बीएस-6 अपडेट के साथ लॉन्च किया है। बता दें, नए बीएस-6 कम्प्लाइंट वाले मॉडल को रेनॉ ने 2.92 लाख रुपए की शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। नई बीएस-6 क्विड पुराने मॉडल से नौ हजार रुपए महंगी है।