भारत में लांच हुई Hero Xtreme 160R , जानिए ये है खासियत

कंपनी ने Hero Xtreme 160R में क्षमता के लिए 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 2-वाल्व, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड, एडवांस्ड प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन उपलब्ध कराया है। वही, Bajaj Pulsar NS160 में क्षमता के लिए 160.3 सीसी का तेल कूलड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व DTS-i इंजन उपलब्ध कराया गया है।

 

Hero Xtreme 160R का इंजन 8500 आरपीएम पर 15 bhp की मैक्सिमम क्षमता व 6500 आरपीएम पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Pulsar NS160 का इंजन 9000 आरपीएम पर 17.2 PS की मैक्सिमम क्षमता व 7250 आरपीएम पर 14.6Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

वही, कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज 4.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे का गति हासिल कर सकती है। भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar NS160, जो एक लोकप्रिय व स्टाइलिश बाइक है। आज हम आपको इन बाइक्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

भारतीय बाइक मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प विश्वनीय ब्रांड है। ग्राहकों को लुभाने के लिए Hero Xtreme 160R को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने बाइक में कई विशेषता जोडे है।