भारत ने इस देश को दिए 45 करोड़ डॉलर, जानिए ये है वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को जारी एक बयान में, राजपक्षे के कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने बीते नवंबर नई दिल्ली का दौरा किया था.

जिस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋण की घोषणा की थी। गोटाबाया ने यह दौरा राष्ट्रपति निर्वाचित होने के तुरंत बाद किया था।

कार्यालय के अनुसार, 40 करोड़ डॉलर आधारभूत परियोजनाओं के लिए और पांच करोड़ डॉलर आतंकवाद से लड़ाई समेत अन्य सुरक्षा जरूरतों के लिए दिए जाएंगे।

महिंदा राजपक्षे मोदी के आमंत्रण पर 7 से 11 फरवरी के बीच भारत के दौरे पर रहेंगे। नवंबर 2019 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला विदेशी दौरा होगा।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे इस सप्ताह नई दिल्ली का दौरा करने वाले हैं, और इस दौरान दोनों देशों के बीच भारत की ओर से पेश 45 करोड़ डॉलर के ऋण के कार्यान्वयन एजेंडे को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। एक मीडिया रपट से मंगलवार को इसकी जानकारी मिली।