कोरोना वैक्सीन की जगह भारत के पास है ये, चल रहा ट्रायल

रूस ने विदेशी बाजारों के लिए अपनी पहली अनुमोदित COVID-19 वैक्सीन का नाम स्पुतनिक वी (Sputnik V) दिया है, जो रूस के पहले उपग्रह के नाम पर है।

 

तत्कालीन सोवियत संघ (अब रूस) ने दुनिया को हैरान करते हुए साल 1957 में ‘स्पुतनिक 1’ उपग्रह लांच किया था। रूस वैक्सीन को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है।

अगर रूस की वैक्सीन सफल रही तो भारत के पास है मास प्रोडक्शन की क्षमता: एम्स निदेशक ने ये बड़ी बात कही दिल्ली एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने रूस के वैक्सीन विकसित करने में कामयाब होने के दावे पर कहा है.

अगर यह वैक्सीन सफल और प्रभावी रहती है तो भारत के पास इसका मास प्रोडक्शन करने की क्षमता है। उन्होंने कहा, “इसके सफल होने पर ऐसी वैक्सीन जो अभी स्टडी ट्रायल में हैं वो भी जल्दी आ जाएंगी।”