कोरोना काल के बीच धूम्रपान छोड़ने की ख़्वाहिश में अन्य राष्ट्रों की तुलना में भारत रहा सबसे आगे

कोरोना वायरस से पूरी संसार आहत है. वहीं जानलेवा वायरस की दहशत के बाद धूम्रपान छोड़ने की ख़्वाहिश रखने वालों की संख्या बढ़ गई है. कई लोगों की जिंदगी बदल चुकी है.रिपोर्ट के अनुसार हिंदुस्तान में अन्य राष्ट्रों की तुलना में धूम्रपान छोड़ने की ख़्वाहिश रखने वालों की संख्या अधिक है.

स्मोक फ्री वर्ल्ड फाउंडेशन की ओर से नीलसन कंपनी ने तंबाकू उत्पादों, निकोटीन व सोशल डिस्टेंसिंग के बिंदुओं पर 6,801 लोगों पर स्मोकिंग पूल किया. फाउंडेशन के डाक्टर डेरेक याच ने बताया कि हिंदुस्तान में कुल 1500 लोग सर्वे में शामिल हुए जिसमें एक तिहाई लोगों ने धूम्रपान छोड़ने की ख़्वाहिश जताई.