भारत के साथ आया ये देश, चीन को देगा टक्कर…

इसके साथ ही अब युनाइटेड किंगडम और रूस के साथ भी मिलकर इस समझौते को लेकर बातचीत जारी हैं। आपको बता दे कि चीन अपने युद्धतोप और पनडुब्बियों के लिए माल को लादने और उतारने का पूरा का पूरा काम अपने मित्र देश पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह और करांची तक चीन अपना पहुंच पूरी तरह से बनाए हुए हैं।

 

भारत में फांस, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, और सिंगापुर के साथ इस प्रकार के समझौते के साथ ही जापान और आस्ट्रेलिया के साथ भी मिलिट्री लोजिस्टिक संधि करने के लिए तैयार हो गया हैं।

इसके साथ ही साथ चीन अब कंबोडिया और विश्व के अन्य दूसरे देशों में भी सैन्य ठिकानों को स्थापित करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं, जिसके बदौलत चीन भारत प्रशांत क्षेत्र में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत बना सके।भारत हमेशा से चीन के ऊपर नजर गड़ाए हुए हैं .

और चीन के प्रत्येक गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। इन सभी चीजों को देखते हुए भारत हिंदमहासगर में अपनी मजबूती को और अधिक बढ़ाने के लिए नौसैनिक और राजनीतिक विचारधारा का और अधिक विस्तार करने के लिए अपने सामान विचारधारा वाले देश के साथ सैन्य समझौता करने में लगा हुआ है।