भारत ने टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया , अश्विन ने लिए इतने विकेट

 भारत और न्यजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट को जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया है। भारत ने सीरीज के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया है।

भारत ने न्यूजीलैंड को 540 का मुश्किल लक्ष्य दिया था। टारगेट के आगे न्यूजीलैंड की टीम बहुत ही कम समस्य में बिखर गई। जवाब में न्यूजीलैंड दूसरी पारी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 167 रन ही बनाये। टेस्ट क्रिकेट में रनों के अंतराल को देखें तो भारत की सबसे बड़ी जीत है। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए।

हेनरी निकोल्स का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने सर जमीं पर अपने 300 शिकार भी पूरे कर लिए। घरेलू मैदानों पर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन दुनिया के 6वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने सबसे ज्यादा विकेट में हरभजन सिंह का रिकॉर्ड भी तोडा।

श्रेयस अय्यर ने इस सीरीज से ही अपना टेस्ट करियर शुरू किया है। कानपूर टेस्ट में उन्होंने डेब्यू शतक जड़कर इतिहास रच दिया। श्रेयस ऐसा करने वाले 16वें भारतीय खिलाडी बन गए।