IND vs SA: रवि शास्त्री ने की कीगन पीटरसन की तारीफ, कहा यह बल्लेबाज तो…

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है।पीटरसन ने भारत पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई।

उन्होंने तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जमाए और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे। शास्त्री ने ट्वीट किया, ”कीगन पीटरसन। एक दिन दुनिया का महान खिलाड़ी बनेगा। मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है।”

अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में रहे विश्वनाथ ने भारत के लिये 91 टेस्ट और 25 वनडे खेले। शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के संदर्भ में यह भी कहा कि ‘केपी’ (कीगन पीटरसन) अच्छा ‘इनिशियल’ है। गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारत के लिए खेलते हुए 91 टेस्ट मैचों में 43 की औसत से 6080 रन बनाए। वहीं वनडे में 25 मैचों में उनके नाम 439 रन हैं।