अफगानिस्तान में तालिबान के शासन से पाकिस्तान में बढ़ा आतंक, अगस्त माह में बढ़े आतंकी हमले

अफगानिस्तान में तालिबानी निजाम के आने पर पाकिस्तान के नेता भले ही फूले न समा रहा हों लेकिन इस बात के संकेत साफ हो गए हैं कि पाक का सिरदर्द बढ़ने वाला है.

काबुल पर तालिबानी लड़ाकों की जीत के साथ ही अगस्त 2021 में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमलों का ग्राफ लगभग दो गुना हो गया है.  मार्च 2017 के बाद पहली बार देश में एक महीने में 40 से ज्यादा आतंकी हमले दर्ज किए गए.

जुलाई 2021 में आतंकी हमलों का आँकड़ा 25 से अगस्त 2021 में बढ़कर 45 हो गया. अगस्त महीने के इन हमलों में पाक के 34 नागरिक और 22 सुरक्षाकर्मियों सहित 64 लोग मारे गए.

पाकिस्तान के लिए आतंकी आँच बढाने वाली बात यह भी है कि उसके यहाँ अगस्त 2021 में दर्ज किए गए अधिकतर हमले खैबर पख्तूनख्वा (FATA) के इलाके में हुए जिसकी सीमाएं अफगानिस्तान से मिलती हैं.