भारत और चीन के बीच बढ़ा तनाव, सामने आई ये रिपोर्ट

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान से जब यहां हाल में हुए संघर्ष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दोनों देशों को अपने मतभेदों को ठीक तरीके से सुलझाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘चीन की सीमा पर तैनात सैनिकों ने हमारे सीमावर्ती इलाकों में हमेशा शांति और धैर्य बनाए रखा है। सीमा मामलों को लेकर चीन और भारत मौजूदा व्यवस्था के तहत एक-दूसरे से अक्सर संवाद और समन्वय करते हैं।’ इसके बादजूद आज ऐसी घटना हुई है।

 कोरोना वायरस के संकट के बीच भारत-चीन सीमा पर तनाव का माहौल बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों भारतीय सेना के साथ झड़प के बाद चीनी सेना ने एक और हिमाकत की है।

भारतीय सेना के मुताबिक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन के विमान को देखा गया। हेलीकप्टरों को देखते ही भारतीय सेना ने उसे तुरंत रोक दिया। जिससे बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया है।