कोरोना के चलते उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बढ़ी सख्ती , लौट रहे लॉकडाउन जैसे दिन

उत्तराखंड सरकार के मुताबिक एक अप्रैल से दिल्ली समेत 12 राज्यों से आने वाले लोगों को अपने साथ 72 घंटे की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी.

1 अप्रैल से हरिद्वार कुंभ में भी उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जो 72 घंटे पहले की कोरोनावायरस आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाएंगे. जिन लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन लग चुकी है, अगर वे अपना सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों ने सख्ती बढ़ा दी है. कई जिलों में नाइट कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन तक लगा दिया गया है. उत्तराखंड सरकार ने 12 राज्यों से आने वाले लोगों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया है.

इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना प्रोटोकॉल के पालन को लेकर नियम सख्त कर दिए हैं. कई राज्यों ने भी अपने यहां प्रतिबंध सख्त कर दिए हैं. जानते हैं किस राज्य में क्या प्रतिबंध लगाया गया है.

देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्र ने राज्यों को भी इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. राज्यों को टेस्ट की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.