हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में दिखी 467 अंकों की बढ़त

ब्लैक मंडे के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में आज मंगल है।  शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, जो सोमवार को लाल निशान पर बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 467 अंकों की उछाल के साथ के 467.55 स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9400 के पार खुला। सेंसेक्स के सभी स्टॉक हरे निशान पर कारोबार कर शुरू किए। वहीं निफ्टी 50 के सभी स्टॉक भी हरे निशान के साथ खुले।वहीं बाजार ऊपरी स्तर से फिसला है फिर भी बाजार में बढ़त कायम है। सेंसेक्स आज दिन के अपने ऊपरी स्तर 32,264.00 से फिसल कर अब 32000 के नीचे कारोबार कर रहा है।