PTI5_6_2019_000067B

उत्तराखंड में लगातार हो रही मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी , जाने पूरी खबर

उत्तराखंड में प्रत्येक विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है लेकिन लोगों में विधायक बनने की हसरत कम होती जा रही है।राज्य गठन के बाद पहली बार हुए विस चुनाव से लेकर अब तक 22 लाख से अधिक मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन प्रत्याशियों की संख्या में 31 फीसदी कमी आई है।

दो वर्ष बाद पहली बार यहां विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव हुए। जिसमें 927 लोगों ने विधायक बनने की इच्छा जताते हुए चुनाव में भागीदार की। उस दौरान प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 52 लाख 70 हजार 375 थी। इनमें 27 लाख 13हजार 347 पुरुष व 25लाख 57 हजार 28 महिला मतदाता शामिल रहीं। जहां 927 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे।

वहीं पांच साल बाद हुए दूसरे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की संख्या में 8लाख से अधिक बढकर 60 लाख 82 हजार 755 हो गई। लेकिन प्रत्याशी की संख्या घटकर 806 हो गई। वर्ष 2017 में संपन्न हुए चौथे आम चुनाव के दौरान प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 74 लाख 95 हजार 672 पहुंच गई।